जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले में गुरुवार की रात एक कार के ट्रक से टकराने से दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि हरियाणा के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार ने ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे ये हादसा हुआ।
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में दो पुरुषों और दो महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि दुर्घटना भारतमाला राजमार्ग पर हुई। मृतकों की पहचान का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।