दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक और किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का पर्दाफाश किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें गैंग का सरगना संदीप आर्य और उसका साला देवेंद्र झा भी शामिल हैं। संदीप आर्य ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर है।
पुलिस के मुताबिक, ये लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर देश के 5 राज्यों- दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश और गुजरात में स्थित अस्पतालों में अवैध तरीके से किडनी ट्रांसप्लांट का रैकेट चला रहे थे। संदीप ने 5 राज्यों के करीब 11 प्राइवेट अस्पतालों में 34 किडनी ट्रांसप्लांट करवाए हैं।
इससे पहले दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने 9 जुलाई को भी इंटरनेशनल किडनी ट्रांसप्लांट गिरोह का खुलासा किया था। तब इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल की डॉक्टर विजया कुमारी समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
मरीजों और किडनी लेने वालों के फर्जी दस्तावेज
पुलिस 11 अस्पतालों से किडनी ट्रांसप्लांट का पूरा ब्योरा मांग रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप आर्य, विजय कुमार कश्यप उर्फ सुमित, देवेंद्र झा, पुनीत कुमार, मोहम्मद हनीफ शेख, चीका प्रशांत, तेज प्रकाश और रोहित खन्ना उर्फ नरेंद्र के रूप में हुई है। इनके पास से 34 फर्जी टिकट, 17 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 9 सिम, 1 मर्सिडीज कार, 1.5 लाख रुपए और मरीजों और किडनी लेने वालों के जाली दस्तावेज और फाइलें बरामद की गई हैं।
एक किडनी ट्रांसप्लांट के 40 लाख लेता था सरगना
नोएडा निवासी संदीप आर्य किडनी रैकेट का सरगना है। उसने पब्लिक हेल्थ में एमबीए किया है। उसने फरीदाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, इंदौर और वडोदरा के प्राइवेट अस्पतालों में ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर के रूप में काम किया है।
वह उन अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट की व्यवस्था करता था, जहां उसे ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर के रूप में तैनात किया गया था। वह प्रत्येक किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लगभग 35 से 40 लाख लेता था। वह हर किडनी ट्रांसप्लांट से 7 से 8 लाख बचाता था। उत्तराखंड निवासी देवेंद्र झा के खाते में रुपए जमा होते थे, जो संदीप का साला है।
अपनी किडनी देने के बाद संदीप से जुड़ गए डोनर
मुंबई निवासी मोहम्मद हनीफ शेख पेशे से दर्जी है। उसकी संदीप से फेसबुक के जरिए जान-पहचान हुई। उसने संदीप को अपनी किडनी बेच दी और उससे जुड़ गया। उसका काम संदीप को मरीज या डोनर मुहैया कराना था। बदले में उसे हर केस के लिए 1 लाख रुपए तक मिलते थे।
हैदराबाद निवासी चीका प्रशांत ने भी संदीप को अपनी किडनी बेची और उससे जुड़ गया। तेज प्रकाश ने संदीप के जरिए मोहाली के एक अस्पताल से अपनी पत्नी के लिए किडनी ट्रांसप्लांट करवाया और बाद में संदीप को मरीज भी मुहैया कराया।
दिल्ली के नामी अस्पताल की डॉक्टर भी रैकेट में शामिल
दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने 9 जुलाई को ही एक इंटरनेशनल किडनी ट्रांसप्लांट गिरोह का खुलासा किया था। तब दिल्ली इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल की महिला डॉक्टर विजया कुमारी समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
गिरोह का मास्टरमाइंड बांग्लादेशी नागरिक रसेल भी जसोला विहार से पकड़ा गया था। रिसीवर और डोनर दोनों बांग्लादेशी नागरिक थे। विजया कुमारी नोएडा के एक नामी अस्पताल में 15 से ज्यादा किडनी अवैध तरीके से ट्रांसप्लांट की थी। इस गिरोह से जुड़े लोग 4 से 5 लाख में किडनी लेते थे और 25 से 30 लाख में बेचते थे। इस तरह किडनी रैकेट में अब तक कुल 15 गिरफ्तार हो चुके हैं।