कोरबा। वर्तमान में बारिश का मौसम चल रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग द्वारा बिजली खंभों और तार के संपर्क में आने वाले पेड़ की टहनियों को काटा जा रहा है, ताकि विद्युत व्यवस्था बाधित न हो। विभाग द्वारा प्राथमिक शाला बरपाली के समीप भी तार के संपर्क में आने वाले पेड़ों की डाल को काटा गया है। इसी दौरान विद्यालय के समीप बिजली का तार गिर गया। तार गिरने से कोई अनहोनी नहीं हुई।
विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य कार्यपालन अभियंता से खंभे व तार को हटाकर अन्यत्र लगाने की मांग की है। प्रबंधन ने मुख्य कार्यपालन अभियंता को लिखित रूप से अवगत कराया है कि शनिवार सुबह 8.20 बजे शिक्षकों द्वारा बच्चों को व्यायाम कराया जा रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली का तार टूटकर नीचे आ गिरा। विद्यालय प्रबंधन का आरोप है कि विद्यालय में लगाए गए पेड़ों को बिना पूर्व सूचना के काटा गया है। विद्यालय प्रबंधन ने खंभे और तार को अन्य़त्र लगाने की मांग की है।