Home » काशी विश्वनाथ मंदिर का फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी, दर्शन के लिए करने लगे थे ऑनलाइन बुकिंग
उत्तर प्रदेश देश

काशी विश्वनाथ मंदिर का फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी, दर्शन के लिए करने लगे थे ऑनलाइन बुकिंग

वाराणसी। उत्तर-प्रदेश के वाराणसी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां काशी विश्वनाथ मंदिर के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी को अंजाम दिया जा रहा था। इससे हड़कंप मच गया। बता दें कि श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए सालभर बड़ी संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। जो नहीं आ पाते हैं वे ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करते हैं। इसके जरिए सैकड़ों लोगों से दस लाख रुपये से अधिक की ठगी की आशंका है।

नव्य-भव्य धाम के निर्माण के बाद से श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए सालभर बड़ी संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। कुछ यहां आकर दर्शन-पूजन की व्यवस्था करते हैं तो कई आनइलाइन सुविधा का इस्तेमाल करते हैं। सावन के मौके पर भक्तों की आने वाली भीड़ को देखते हुए साइबर ठग काशी विश्वनाथ मंदिर के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर सुगम दर्शन, पूजन, रुद्राभिषेक समेत आरती की बुकिंग कर रहे हैं। जबकि मंदिर की असली वेबसाइट पर सावन माह में सुगम दर्शन आदि के टिकट की बुकिंग बंद है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि कुछ दिनों पहले एक शिकायत मिली थी जिसमें बताया गया था कि एक वेबसाइट ‘घर मंदिर डाट इन’ पर डेढ़ सौ रुपये में वाराणसी स्थित श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दुग्धाभिषेक कराने का दावा किया गया है। इसी दौरान ‘काशी विश्वनाथ डाट इन’ समेत अन्य फर्जी वेबसाइट की जानकारी मिली।