मध्य प्रदेश के राजगढ़ शहर के मुख्य बाजार में मंगलवार दोपहर एक भयानक हादसा हुआ। ब्रेक फेल होने के कारण एक ट्रक ने पिकअप वाहन और कई बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मंगलवार दोपहर, कन्या स्कूल से किले की तरफ आ रहा एक दस पहिया ट्रक (क्रमांक MP 09 HG 5636) के ब्रेक फेल हो गए। ट्रक ड्राइवर ने लगभग 1 किलोमीटर तक बीच में आने वाले वाहनों को बचाते हुए ट्रक को नियंत्रित रखने की कोशिश की। लेकिन तुल्ली चौक के पास शक्कर खाली कर रहा एक पिकअप वाहन ट्रक के रास्ते में आ गया। ट्रक ने पिकअप वाहन को टक्कर मारी और सामने मौजूद 5-6 बाइकों को भी चपेट में ले लिया, इसके बाद ट्रक एक मेडिकल दुकान में घुस गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तुल्ली चौक पर पहुंचते-पहुंचते ट्रक की गति इतनी तेज हो गई थी कि अगर बीच में शक्कर की बोरियों से भरा पिकअप वाहन न होता, तो और भी लोग इस हादसे में जान गंवा सकते थे। ट्रक ने आसपास की दुकानों के लेंटर को तोड़ते हुए तुलसीराम जी की मेडिकल दुकान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रक की चपेट में आईं लगभग 5-6 बाइकों को भी भारी नुकसान हुआ।
कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर के अनुसार ट्रक की चपेट में आए 7 लोगों में से एक, गोपाल शर्मा, ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी 6 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।