बालासोर। ओडिशा के बालासोर में बुधवार को मिसाइल का परीक्षण होगा। इसके लिए प्रशासन ने परीक्षण स्थल के आसपास के 10 गांव खाली कराए हैं। साथ ही 10 हजार लोगों को अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थान पर भेजा है। वहीं डीआरडीओ ने भी चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) में मिसाइल परीक्षण को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। मिसाइल का परीक्षण आईटीआर के लॉन्च पैड 3 से किया जाएगा।
मंगलवार को बालासोर जिला प्रशासन ने मिसाइल परीक्षण स्थल से साढ़े तीन किमी के दायरे में आने वाले 10 गांवों को खाली कराया। इन गांवों के 10581 लोगों को अस्थायी रूप से सुरक्षित जगह पर भेजा गया है। इन लोगों को मुआवजा भी मुहैया कराया गया है।
मिसाइल परीक्षण को लेकर गांव के लोगों को सचेत किया गया है कि वह बुधवार सुबह चार बजे तक अपना घर छोड़ दें। लॉन्च खत्म होने के बाद घोषणा न होने तक शिविर में ही रहें। शिविर में आने के बाद मुआवजा राशि लोगों के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
एक अधिकारी ने बताया कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए मंगलवार को कलेक्टर आशीष ठाकरे और एसपी सागरिका नाथ ने बैठक की थी। इसमें लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए अधिकारियों की तैनाती पर चर्चा हुई।