Home » आईएएस पूजा खेडकर एफआईआर के बाद से लापता, नहीं पहुंचीं मसूरी के यूपीएससी ट्रेनिंग सेंटर
देश

आईएएस पूजा खेडकर एफआईआर के बाद से लापता, नहीं पहुंचीं मसूरी के यूपीएससी ट्रेनिंग सेंटर

पूणे। दिव्यांगता और गैर-क्रीमी के फर्जी सर्टीफिकेट पर घिरी महाराष्ट्र कैडर की विवादित ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर दिल्ली पुलिस की एफआईआर के बाद से लापता हो गई है। आईएएस पूजा खेडकर पिछले 5 दिनों से लापता है। पूजा खेडकर कहां है किसी को कोई जानकारी नहीं है। 23 जुलाई को पूजा खेडकर मसूरी के यूपीएससी ट्रेनिंग सेंटर भी नहीं पहुंचीं।

दरअसल दिव्यांगता और गैर-क्रीमी के फर्जी सर्टीफिकेट मामला सामने आने के बाद पूजा खेडकर के खिलाफ यूपीएससी ने एफआईआर दर्ज कराई थी। आयोग ने कहा था कि यूपीएससी ने इस मामले में गहन जांच की है। इसमें पता चला है कि उन्होंने अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर पहचान छिपाई गई है।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2022 की परीक्षा के लिए उनकी उम्मीदवारी रद्द करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। उन्हें भविष्य की परीक्षाओं से प्रतिबंधित करने पर विचार कर रहा है।

इधऱ केंद्र ने पुणे पुलिस को विवादास्पद आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर के माता-पिता की वैवाहिक स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि पूजा पर आरोप है कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर का लाभ धोखाधड़ी से उठाया और दावा किया कि वे अलग हो गए हैं।

पुणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि केंद्र सरकार ने उनसे पूछा है कि क्या पूजा खेडकर के माता-पिता- मां मनोरमा और पिता दिलीप तलाकशुदा थे। हमें यह पता लगाने और केंद्र सरकार को सूचित करने के लिए कहा गया है कि क्या पूजा खेडकर के माता-पिता तलाकशुदा थे। संक्षेप में, इसने हमें उनकी शादी/तलाक की वास्तविक स्थिति को सत्यापित करने के लिए कहा है।

फर्जीवाड़ा करके परीक्षा में ज्यादा मौके उठाने का आरोप

आयोग ने ये भी कहा है कि पूजा खेडकर ने परीक्षा नियमों के तहत अनुमेय सीमा से अधिक प्रयासों का लाभ उठाया। यूपीएससी ने पूजा के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के साथ आपराधिक मुकदमा चलाने सहित अन्य कई कार्रवाई शुरू की हैं। ट्रेनी आईएएस पूजा के साथ ही उनका परिवार भी विवादों में घिरा हुआ है। बीते दिन पूजा की मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ भूमि विवाद मामले में दर्ज एफआईआर में आईपीसी की धारा-307 जोड़ी गई थी। इसके बाद पुलिस के अनुरोध पर कोर्ट ने मनोरमा को 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा था।

जमीन विवाद मामले में पूजा की मां पर गिरी गाज

पुलिस ने एफआईआर में मनोरमा, उनके पति दिलीप खेडकर व तीन अन्य को प्रभावशाली और राजनीति रूप से सक्रिय बताया है। हाल ही में मनोरमा का एक साल पुराना एक वीडियो सामने आया था. इसमें वो जमीन विवाद को लेकर मुलशी तहसील के धडवाली गांव में कुछ लोगों को कथित तौर पर पिस्टल दिखाकर धमकाती नजर आ रही थीं।