Home » गेवरा कोयला खदान में घुसा पानी, कोल उत्खनन हुआ प्रभावित
कोरबा

गेवरा कोयला खदान में घुसा पानी, कोल उत्खनन हुआ प्रभावित

कोरबा। जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं बीती रात एसईसीएल गेवरा कोयला खदान में अचानक पानी घुस गया। इससे कोयला उत्खनन प्रभावित हुआ है।

बताया जा रहा है की ग्राम भठोरा की ओर से बारिश का पानी सैलाब बनकर खदान के मुहाने को तोड़ता हुआ खदान में घुस गया। अचानक आई इस मूसलाधार पानी से कई वाहन पानी के तेज बहाव में बहने लगे। बड़े-बड़े पत्थरों के बीच वाहन फंस गए। चालकों ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। बता दें कुछ ही दिन पूर्व एसईसीएल सीएमडी ने जिले की खदानों को दौरा किया था और बारिश के पानी से बचने के लिए निर्देश दिए थे ।