कोरबा। ट्रीवार्ड्स फाउंडेशन द्वारा सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस दौरान स्कूल प्रांगण में फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। साथ ही पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।
ट्रीवार्डस फाउंडेशन द्वारा अपने लक्ष्य के अनुरूप जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण का कार्य सतत रूप से जारी रखा गया है। वर्तमान में बारिश का मौसम चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का पानी भर गया है। इसे देखते हुए शहरी क्षेत्रों में पौधारोपण का कार्य कार्यक्रम आयोजित कर किया जा रहा है।
ट्रीवार्ड्स फाउंडेशन की टीम अपने निर्धारित समय पर सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल पहुंची। स्कूल प्रांगण में फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. डीके आनंद उपस्थित थे। स्कूल के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण कर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। अंत में ट्रीवार्ड्स फाउंडेशन के लीडर गनेश महंत द्वारा स्कूल के प्राचार्य डीके आनंद को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में ट्रीवार्डस फाउंडेशन के टीम लीडर गनेश महंत, अमित साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।