Home » तनिष्क शोरूम से हथियारों के बल पर दिनदहाड़े 10 करोड़ के हीरे सहित 20 करोड़ के गहनों की लूट
देश बिहार

तनिष्क शोरूम से हथियारों के बल पर दिनदहाड़े 10 करोड़ के हीरे सहित 20 करोड़ के गहनों की लूट

0 सड़क में गिरा पिस्टल तो ई रिक्शा वाला उठाकर भागा

नई दिल्ली। बिहार के पूर्णिया तनिष्क शोरूम में हथियार के बल पर चार अपराधियों ने करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दिया है।
घटना शुक्रवार को दिन के 12 बजे के आसपास हुई है। ब्रांडेड ज्वेलरी शोरूम में घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी बाइक से फोर्ड कंपनी की ओर भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भागने के क्रम में एक अपराधी की बाइक का सतुलन बिगड़ गया। वह सड़क पर गिर गया, लेकिन आनन फानन में उठकर भाग निकला। भागते समय उसकी पिस्टल सड़क पर गिरी तो एक ई-रिक्शा चालक उसे उठाकर भाग गया।

मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंच चुकी है। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है।तनिष्क शोरूम कर्मी के अनुसार चार से छह अपराधी घुसे थे। पहले दो की संख्या में अपराधी अंदर घुसे, फिर देखते ही देखते सभी अपराधी घुस गए। सभी अपराधियों के हाथ में दो-दो पिस्टल थी। कर्मचारियों ने बताया कि अपराधी 20 करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी लूटकर ले गए हैं। इसमें 10 करोड़ रुपये से अधिक के सिर्फ हीरे के गहने हैं। इसके अलावा सोने की ज्वेलरी अपराधी ले गए हैं।