Home » महिलाओं के साथ मारपीट व अभद्रता का आरोप, कांग्रेस विधायक पर FIR दर्ज
मध्यप्रदेश

महिलाओं के साथ मारपीट व अभद्रता का आरोप, कांग्रेस विधायक पर FIR दर्ज

ग्वालियर । ग्वालियर में कांग्रेस विधायक के खिलाफ महिलाओं ने केस दर्ज कराया है। महिलाओं ने ग्वालियर ग्रामीण सीट से विधायक साहब सिंह गुर्जर पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। विधायक के पीएसओ की ओर से भी शिकायती आवेदन दिया गया है।

बीते दिन ग्रामीण महिलाओं ने विधायक समेत अन्य के खिलाफ मारपीट, अभद्रता समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। पीड़ित महिला मुन्नी लोधी की शिकायत पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दरअसल, यह घटना औहदपुर गांव स्थित विधायक निवास की है। सोमवार दोपहर को महू जमार विक्रमपुर गांव की डीपी (बिजली ट्रांसफार्मर) लगवाने की मांग को लेकर विधायक से मिलने के ग्रामीण महिलाएं पहुंचीं थीं। महिलाओं का आरोप है कि यहां विधायक साहब सिंह गुर्जर ने उनके साथ बाल पकड़कर मारपीट और और गाली-गलौज भी की गई। इसके बाद महिलाओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर विधायक और उनके साथियों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया था।

पीड़ित महिला मुन्नी लोधी की शिकायत पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, विधायक के पीएसओ ने भी इस मामले में शिकायती आवेदन दिया है। डीएसपी अशोक जादौन ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से की गई शिकायत की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 3 बजे 15 से 20 लोग एसपी ऑफिस पहुंचे। इनमें 10 महिलाएं भी शामिल थीं। महिलाओं ने बताया कि उनके गांव मऊ में करीब 250 घर हैं और यहां बिजली की समस्या बनी रहती है। इससे पहले भी ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर 4 बार विधायक के पास जा चुके हैं। लेकिन, हर बार आश्वासन देकर वापस भेज दिया गया।

पीड़ित महिला मुन्नी लोधी ने बताया कि सोमवार एक बार फिर विधायक साहब सिंह गुर्जर से मिलने करीब 50 लोग पहुंचे। उन्होंने बिना बात सुने अभद्रता शुरू कर दी और घर से निकाल दिया। घर के बाहर चर्चा कर रहे थे, तब विधायक आए और बोले- कौन क्या बोल रहा है। इतना कहकर मुझे बाल पकड़कर पटक दिया। बचाने की कोशिश की तो अन्य महिलाओं को भी पीट दिया। थाने जाने की बात कही तो उन्होंने कहा कि एसपी- आईजी क्या करेंगे। मैं ही ‎एसपी और आईजी हूं।