Home » ट्रांसपोर्ट नगर में प्रमोद की हत्या का मामला उलझा, पुलिस के लिए चुनौती, कई लोगों का बयान दर्ज
छत्तीसगढ़

ट्रांसपोर्ट नगर में प्रमोद की हत्या का मामला उलझा, पुलिस के लिए चुनौती, कई लोगों का बयान दर्ज

कोरबा। बिहार के वैशाली जिले के अंतर्गत बख्तियारपुर रजरप्पा निवासी प्रमोद सिंह की हत्या का मामला उलझ गया है। मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। मामले में कुछ महिलाओं सहित क्षेत्र के लोगों का बयान दर्ज किया गया है। इस आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

27 जुलाई को सुबह ट्रांसपोर्ट नगर स्टेडियम रोड स्थित सुलभ इंटरनेशनल परिसर में कर्मचारी प्रमोद सिंह 49 वर्ष का शव रक्तरंजित हालत में मिला था। चोट के निशान पाए जाने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की। सिविल लाइन थाना के सीएसईबी चौकी अंतर्गत मुख्य मार्ग पर सुलभ शौचालय में प्रमोद सिंह केयर टेकर के रूप में अपनी सेवा दे रहा था।

शव जिस स्थिति में मिला उसने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। आशंका जताई गई कि संदिग्ध गतिविधि के कारण किसी के द्वारा हत्या को अंजाम दिया गया है। इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई। फिलहाल पुलिस हत्या के आधार पर ही प्रकरण की जांच पड़ताल कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को कुछ इनपुट मिले हैं। इसके सहारे मामले में पुलिस आगे बढ़ रही है। इस कड़ी में घटना स्थल के आसपास रहने वाले कई लोगों समेत उसे जानने वालों से पूछताछ की जा रही है। जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी आसपास का ही हो सकता है जिसे सुलभ शौचालय की रात्रिकालीन टाइमिंग और वहां की गतिविधियों के बारे में जानकारी रही होगी। प्रमोद सिंह की हत्या किसने की और क्यों, यह आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही खुलासा हो सकेगा। सीएसईबी पुलिस के साथ-साथ साइबर सेल की टीम भी जांच में जुटी हुई है।