कोरबा । लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर युवक कांग्रेस ने तुलसीनगर स्थित बिजली कार्यालय का घेराव कर दिया। युवक कांग्रेसियों का कहना है कि सरकार में वापसी करने के साथ ही भाजपा आम जनता को परेशान करना शुरु कर दिया है। विद्युत वितरण व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सत्तासीन भाजपा सरकार को घेरने में जुट गई है। बिजली कटौती, बढ़ी हुई बिजली की दर और अनाप-शनाप दिए जा रहे बिजली बिल के खिलाफ युवक कांग्रेसियों ने हल्लाबोल प्रदर्शन किया।
प्रदेश संगठन के आह्वान पर युवक कांग्रेसी तुलसी नगर स्थित बिजली विभाग के मुख्य कार्यालय पहुंचे और उसका घेराव कर दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवक कांग्रेसियों का आरोप है कि भाजपा राज में आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है। विभाग लगातार कई घंटो तक बिजली कटौती करता है।
बिजली के दरों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है, इतना ही नहीं अनाप-शनाप बिजली बिल देकर आम जनता को परेशान किया जा रहा है। भाजपा सरकार के आते ही कानून व्यवस्था से लेकर बिजली व्यवस्था बद से बदतर हो गई है । सभी की मनमानी चल रही है । बिजली बिल का रीडिंग लेने कोई नहीं आ रहा है, जिससे आम जनता काफी परेशान है, वहीं हल्की सी आंधी-तूफान आने पर बिजली व्यवस्था ठप हो जाती है।
एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन के बाद युवक कांग्रेस ने अपनी मांगो का ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा है। वहीं मांग पर जल्द विचार नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।