Home » फोटो खींचने जंगल गए युवक पर भालू ने किया जानलेवा हमला, फिर ऐसे बची जान…
छत्तीसगढ़

फोटो खींचने जंगल गए युवक पर भालू ने किया जानलेवा हमला, फिर ऐसे बची जान…

कोंडागांव।  माकड़ी के जंगल में फोटो खींचने गए युवकों पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। हमले से घबराए युवकों को उनके साथी ने मौके पर पहुंचकर बचाया, जिससे उनकी जान बच गई। हमले में बालनाथ के हाथ में और सुबोध के घुटने एवं जांघ में चोटें आईं है। उन्हें तुरंत लुभा अस्पताल ले जाया गया और घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी के बीएमओ डॉक्टर दिवेश  ने बताया कि भालू के हमले युवकों को मामूली चोटें आई है। घायलों को जल्‍द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।