जांजगीर-चांपा। रविवार की शाम चांपा के परशुराम चौक के पास सब्जी बेचने वाले एक युवक का अपने दोस्त से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर उसके दोस्त ने अपने पास रखे एयरगन से उसके पेट पर फायर कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे बीडीएम अस्पताल चांपा में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल लाया गया। जिसके बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
घटना की वजह अभी पता नहीं चल सका है। मामला चांपा थाना का है। थाना प्रभारी दिनेश पटेल ने बताया कि चांपा निवासी राजकुमार देवांगन परशुराम चौक के पास सब्जी बेचता है। रविवार की शाम 6ः30 बजे वह अपनी दुकान के पास खड़ा था। इसी बीच वहां उसका दोस्त पिंटू थवाईत पहुंचा। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू होगा। इस पर पिंटू थवाईत ने अपने पास रखे एयरगन से राजकुमार के पेट पर दो राउंड फायर कर दिया, जिससे राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग इलाज के लिए उसे बीडीएम अस्पताल चांपा लेकर गए, जहां से उसे जिला अस्पताल जांजगीर भेज दिया गया।
जिला अस्पताल से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि जिला अस्पताल में घायल युवक के पेट से छर्रा निकला है या नहीं इसका पता नहीं चल पाया। जिसकी वजह से बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना की वजह पता नहीं चल सका है। आरोपित युवक पिंटू थवाईत के पकड़े जाने के बाद घटना की वजह का पता चल सकेगा। आरोपित युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस उसकी तलाश की जा रही है।