Home » लापता नाबालिग जम्मू कश्मीर से हुई बरामद…दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

लापता नाबालिग जम्मू कश्मीर से हुई बरामद…दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायगढ़। कोतवाली पुलिस ने शहर से लापता हुई नाबालिग को जम्मू कश्मीर से बरामद कर लिया है। आरोपी नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था, जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार विगत 20 जून 2023 को कोतवाली में नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 18 जून की रात पुत्री बिना बताए कहीं चली गई है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 363 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू की। जांच में सामने आया कि सोहन सिदार पिता आसाराम सिदार 27 वर्ष निवासी ईशानगर रायगढ़ बहला फुसलाकर नाबालिग को अपने साथ ले गया है। वह लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था। प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा बालिका व संदेही युवक का लोकेशन लिया जा रहा था। मोबाईल बार-बार बंद बता रहा था। इसी बीच मोबाईल एक्टिवेट होने पर लोकेशन जम्मू कश्मीर बताने लगा। पुलिस अधीक्षक से अनुमति लेकर पुलिस की एक टीम को जम्मू कश्मीर रवाना किया गया। जहां हीरानगर थाना क्षेत्र के कस्बे में संदेही सोहन सिदार को हिरासत में लिया गया। सोहन सिदार मजदूरी का काम करता था। पूछताछ के बाद पुलिस नाबालिग तक पहुंची। यहां से दोनों को रायगढ़ लाया गया। नाबालिग का कथन और मेडिकल पश्चात धारा 366, 376, 6 पाक्सो एक्ट विस्तारित कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Search

Archives