बिलासपुर। रेलवे में कार्यरत ट्रैकमैन की तबियत खराब होने पर उसके बेटे को उनकी नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख 60 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रार्थिया ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित न्यू लोको कॉलोनी निवासी प्रार्थिया पी गौरी के पति रेलवे में ट्रैकमैन के रूप में कार्यरत हैं, जिनकी तबियत सन् 2021 से ज्यादा खराब है। इलाज के दौरान उनकी मुलाकात रेलवे हास्पिटल में एंबुलेंस चालक विजय विल्सन से हुई। जिसने प्रार्थिया को झांसा दिया कि उसकी पहचान रेलवे में है। पति को मेडिकल अनफिट घोषित कराकर उनके बेटे को उनकी जगह नौकरी लगवा सकता है। इसके लिए 3 लाख रूपए की मांग की। अपने पति की तबियत को लेकर परेशान प्रार्थिया एंबुलेंस चालक के झांसे में आ गई। 3 लाख रूपए नगद उसे दे दिए। इस बीच 2022 में उनके पति का ईलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा था। इस दौरान एक बार फिर एंबुलेंस चालक विजय ने 60 हजार रूपए की मांग की। प्रार्थिया ने पैसे दे दिए। अपोलो में ईलाज के बाद पति ठीक हो गए और वापस काम पर जाने लगे। इधर नौकरी नहीं मिलने पर एंबुलेंस चालक ने रकम वापस नहीं किया। पैसे की मांग करने पर धमकी भी देने लगा। परेशान होकर प्रार्थिया ने सिरगिट्टी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 409, 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।