जगरांव। जगरांव में मंगलवार सुबह बच्चों को घर से स्कूल लेकर आ रही एक प्राइवेट स्कूल की तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई बच्चे घायल हो गए। मृतक बच्चा गांव अखाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है।
स्कूल वैन हादसे की खबर मिलते ही अभिभावकों में हडक़ंप मच गया और सभी मौके की तरफ दौड़ पड़े। मौके पर तनाव बढ़ गया। गुस्साए लोग स्कूल वैन को आग लगाने की बात करने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी को शांत करवाया। इसके बाद लोगों ने सडक़ पर धरना लगा दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह रायकोट रोड पर गांव अखाड़ा समेत अन्य गांवों से स्कूली बच्चों को लेकर आ रही तेज रफ्तार वैन पेड़ से टकरा गई।
गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि पूरी वैन चकनाचूर हो गई। एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से घबराए बच्चे जोर जोर से रोने लगे। तीन बच्चे गंभीर घायल हो गए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे का पता चलते ही गांवों से बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और अपने बच्चे को लेकर चले गए, वहीं गांव अखाडा के लोग अपने गांव के बच्चे का शव देखकर भडक़ गए। माहौल उस समय तनावपूर्ण बन गया जब कुछ लोग वैन को आग के हवाले करने की बात करने लगे।
पुलिस व अन्य लोगों ने उन्हें शांत करवाया। इसके बाद गांव निवासियों ने सडक़ पर धरना लगा दिया, जिससे दो किलोमीटर तक जाम लग गया। हादसे में घायल बच्चे रायकोट रोड पर एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल हैं।