Home » गैस गोदाम में लगी आग, चौकीदार का कमरा जलकर खाक
छत्तीसगढ़

गैस गोदाम में लगी आग, चौकीदार का कमरा जलकर खाक

रायगढ़। गैस सिलेंडर गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है, हालांकि समय रहते एजेंसी के कर्मचारियों ने गोदाम के बाहर रखे सिलेंडरों को बचा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

मिली जानकारी के अनुसार टीवी टावर रोड स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम/एचपी गैस सिलेंडर का गोदाम है, जहां के चौकीदार के कमरे में आग लग गई। आग लगने से कमरे में रखे टायर, अन्य सामान आदि जलकर खाक हो गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। इधर आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ कुछ सिलेंडर चौकीदार के कमरे के बाहर रखे हुए थे, जिसे तत्काल कमरे से दूर किया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

Search

Archives