तुमान। ऐतिहासिक नगरी तुमान सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर विधानसभा चुनाव से पूर्व सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए लाखों रूपए स्वीकृत किए गए थे। कार्य की शुरूआत की गई, लेकिन लंबे समय से कार्य अधर में लटका हुआ है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ट्रक स्ट्रीट लाईट का सामान बाजार के पास छोड़कर गया था, लेकिन स्ट्रीट लाईट चिन्हित स्थानों पर लगाया ही नहीं गया। आलम यह है कि लंबे समय से सोलर पैनल झाड़ियों के बीच जंग खा रहा है।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि तुमान और आश्रित मोहल्ला मैनगढी में स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग रखी गई थी, लेकिन अब तक लगाया नहीं गया है। स्ट्रीट लाइट कब लगेगा यह जानकारी किसी को नहीं है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वर्तमान मे बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में जहरीले जीव जंतुओं का भय बना हुआ है। बाजार व अन्य प्रमुख स्थानों पर स्ट्रीट लाईट की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जानकारी मिली है कि उक्त कार्य को ठेके पर दिया गया था। इसके बावजूद कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है, जोकि जांच का विषय है।