Home » मौत से पहले ली सेल्फी : ज्वेलरी कारोबारी ने कर्ज के चलते पत्नी के साथ गंगा में कूदकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश देश

मौत से पहले ली सेल्फी : ज्वेलरी कारोबारी ने कर्ज के चलते पत्नी के साथ गंगा में कूदकर की आत्महत्या

सहारनपुर। साईं ज्वेलर्स के मालिक सौरभ बब्बर और उनकी पत्नी मोना ने भारी कर्ज के चलते गंगा नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से यह दुखद घटना सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या से पहले, सौरभ ने पत्नी के साथ एक सेल्फी ली और उसे व्हाट्सएप पर दोस्तों को भेजा, जिसमें उन्होंने अपनी कर्ज की स्थिति के बारे में जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, सौरभ बब्बर और उनकी पत्नी ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इस नोट में सौरभ ने स्पष्ट किया कि वे दोनों भारी कर्ज के बोझ तले दब गए थे और इसे चुकाने में असमर्थ थे। नोट में यह भी उल्लेख था कि वे जीवन की इस कठिन स्थिति से बाहर निकलने के लिए आत्महत्या कर रहे हैं।

घटना के बाद, पुलिस ने तत्काल ही हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे खोज अभियान शुरू किया। सौरभ बब्बर का शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन उनकी पत्नी मोना की तलाश जारी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, ताकि मोना की लाश को भी जल्द से जल्द खोजा जा सके।

सुसाइड नोट में क्या लिखा है-

मैं सौरभ बब्बर कर्ज के दलदल में इस कदर फंस गया हूं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा। अंत में मैं और मेरी धर्म पत्नी मोना बब्बर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। प्रॉपर्टी, दुकान और हमारा किशनपुरा वाला मकान मेरे दोनों बच्चों के लिए है। हमारे दोनों बच्चे अपने नाना-नानी के घर रहेंगे। इनका जीवन अब हम पति-पत्नी उनके हवाले करके जा रहे हैं। बच्चे हमारे वहीं रहेंगे, हमें किसी और पर भरोसा नहीं है। हमने लेनदारों को अंधाधुंध ब्याज दिया है। हम अब और नहीं दे पा रहे हैं। हम जहां सुसाइड करेंगे। उस जगह जाकर वहां की फोटो हम वॉट्सऐप पर शेयर कर देंगे।’ इसके अलावा सौरभ का एक ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें दुकान में काम करने वाले गोलू से कह रहा है- गोलू ये सबको दिखा देना, हम लोग हरिद्वार में है और अब मरने जा रहे हैं, ठीक है।