Home » बांग्लादेश में हिंसा पर शेख हसीना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- यह एक आतंकी हमला, दोषियों को मिले सजा
दुनिया

बांग्लादेश में हिंसा पर शेख हसीना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- यह एक आतंकी हमला, दोषियों को मिले सजा

ढाका। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश में पिछले महीने हुई हिंसा को आतंकी हमला करार दिया। पांच अगस्त को पद छोड़ने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए हसीना ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘क्रांति के नाम पर’ कई लोग मारे गए। ‘आतंकी कृत्यों’, हत्याओं और बर्बरता में शामिल लोगों की पहचान की जाए। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। मुझे न्याय चाहिए।

शेख हसीना के बयान को उनके उनके बेटे साजीब वाजेद जाय ने मंगलवार को एक्स पर जारी किया। पिछले महीने हुए हिंसक संघर्षों के दौरान एक किराना दुकान मालिक की हत्या को लेकर हसीना पर मामला दर्ज किए जाने के कुछ घंटों बाद यह बयान आया है।
गौरतलब है कि कई हफ्तों तक विरोध प्रदर्शनों के बाद हसीना ने पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया और भारत चली आईं। हिंसा में करीब करीब 300 लोग मारे गए। हसीना के बेटे साजीब वाजेद जाय द्वारा एक्स हैंडल पर बंगाली में पोस्ट किए बयान में हसीना ने कहा कि जुलाई से हिंसा और अराजकता में कई छात्रों, शिक्षकों, पुलिस कर्मियों, पत्रकारों, उनकी अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं और आम लोगों की जान चली गई।