Home » कोलकाता में रेप और मर्डर के आरोपी का सीबीआई करेगी मनोवैज्ञानिक टेस्ट, 30 लोगों की हुई पहचान
देश

कोलकाता में रेप और मर्डर के आरोपी का सीबीआई करेगी मनोवैज्ञानिक टेस्ट, 30 लोगों की हुई पहचान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और रेप मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) कर रही है, वहीं दूसरी ओर केस को लेकर देशव्यापी धरना प्रदर्शन चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने शनिवार को बताया गया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कोलकाता में एक डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले के आरोपी संजय रॉय का मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन करेगा।

दिल्ली में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के मनोवैज्ञानिक और व्यवहार विश्लेषकों की एक टीम आवश्यक परीक्षण करने के लिए कोलकाता पहुंची है। सीबीआई ने पहले ही रॉय को हिरासत में ले लिया है। संघीय एजेंसी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. संदीप घोष से शनिवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। पूछताछ शुक्रवार को शुरू हुई और शनिवार को सुबह 1ः40 बजे तक जारी रही।

केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के अधिकारियों ने शनिवार को इस मामले में मृतक डॉक्टर के दोस्त और उसके ड्राइवर से पूछताछ की है। यही नहीं, सीबीआई के अधिकारी आज चौथी बार घटनास्थल यानी आरजी कर मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं। अब सीबीआई ने अस्पताल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सुरक्षा गार्डों को भी तलब किया है, वहीं, मृतक डॉक्टर के माता-पिता ने सीबीआई के अधिकारियों से मुलाकात के दौरान हत्या में कई अन्य लोगों के शामिल होने का शक जताया है। उन्होंने सीबीआई को कई डॉक्टर और इंटर्न के नाम दिए हैं। सीबीआई ने उन 30 लोगों की पहचान भी कर ली है, जिनके नाम मृत डॉक्टर के माता पिता ने दिए थे, वहीं, सीएम ममता बनर्जी ने भी मृत डॉक्टर के सहकर्मियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि जब ट्रेनी डॉक्टर रात के दो बजे सोने के लिए गई, तब सहकर्मी साथ में थे। इसके बाद अगले दिन सुबह 9 बजे शव बरामद हुआ, इतनी देर तक उसकी तलाश किसी ने क्यों नहीं की। ऐसे में सहकर्मियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहा है।

बता दे की कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय, 33 वर्ष, को गिरफ्तार किया, जो 2019 में नागरिक स्वयंसेवक के रूप में पुलिस में शामिल हुआ था। पुलिस ने आरोप लगाया है कि रॉय की कम से कम चार बार शादी हुई थी और वह महिलाओं के प्रति अपने अनुचित व्यवहार के लिए जाना जाता था। आरोपी एक प्रशिक्षित मुक्केबाज भी है और पिछले कुछ वर्षों में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ घनिष्ठ संबंध बना चुका है।
इन संबंधों के बाद, रॉय को कोलकाता पुलिस वेलफेयर बोर्ड में स्थानांतरित कर दिया गया और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पुलिस चौकी में तैनात कर दिया गया। इस मामले ने देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं, जिसमें कई लोगों ने पीड़िता के लिए त्वरित न्याय की मांग की है।

बता दे कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि पीड़िता का यौन शोषण किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। इसमें कहा गया कि उसकी आंखों, मुंह और निजी अंगों से खून बह रहा था। उसके बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, अनामिका और होंठों पर भी चोटें पाई गई थीं।

सरकार ने किया डॉक्टरों से ड्यूटी पर लौटने का अनुरोध

जूनियर रेजिडेंट के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 24 घंटे की हड़ताल की घोषणा की है। आज सुबह 6 बजे से देशभर के सरकारी और निजी अस्पतालों पर इस हड़ताल का असर पड़ेगा। आईएमए ने अस्पतालों से इस दौरान अपनी ओपीडी और नियमित सर्जरी बंद रखने का आग्रह किया है, वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों से ड्यूटी पर लौटने का अनुरोध किया है।