रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म मामले में छह आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है, वहीं एक नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।
पीड़िता 27 वर्ष ने 20 अगस्त 2024 को थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 अगस्त 2024 को मेला जाने के लिए निकली थी। रास्ते में उसके साथ आस पास गांव के कुछ लड़कों ने दुष्कर्म किया। पुलिस पूछताछ में यह भी जानकारी मिली थी कि आरोपियों में एक पीड़िता के जान पहचान का है, जिसने आरोपियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध 195/24 धारा 70(1),140 (3), 351(3) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पीड़िता का बयान के बाद आरोपी राहुल चौहान , 19 वर्ष, मोनू साहु, 23 वर्ष, राहुल खड़िया, 19 वर्ष, उत्तम मिर्धा, 20 वर्ष, नरेंद्र सिदार, 23 वर्ष, बबलू देहरिया, 19 वर्ष, नाबालिग बालक को हिरासत में लिया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा नाबालिग को बाल सम्प्रेषण गृह एवं अन्य सभी आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पीड़िता का मेडिकल मुलाहिज़ा करवाया गया। पीड़िता का स्वास्थ्य सामान्य है।