Home » पल भर में बिखरा पूरा परिवार, भीषण सड़क हादसे में चार की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश देश

पल भर में बिखरा पूरा परिवार, भीषण सड़क हादसे में चार की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

0 नींद आते ही ड्राइवर ने खोया नियंत्रण , ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार आर्टिगा कार, उड़े परखच्चे

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र में नेशनल हाईवे 19 पर सुबह 7ः00 बजे हुआ। घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हादसा तब हुआ जब दिल्ली से हमीरपुर के महोबा जा रही एक अर्टिगा कार, आगरा-कानपुर हाइवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सात लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय ड्राइवर को नींद आने की वजह से कार ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक से जा टकराई।

मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जबकि घायलों में एक महिला और दो बच्चे हैं। गंभीर रूप से घायल महिला और बच्ची को इटावा जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घायलों में से एक बच्चा, जिसका नाम जितेंद्र है, उसने बताया कि वे सभी अपने ननिहाल जा रहे थे और हादसे में उनका आधा परिवार खत्म हो गया।

हादसा इतना गंभीर था कि बचाव दल को कार के हिस्सों को काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शवों को मरच्युरी तक पहुंचाया और मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्याम चौधरी ने बताया कि घायलों की स्थिति गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है।

Search

Archives