आरा। भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी अन्तर्गत आरा-बक्सर हाईवे पर बीबीगंज गांव के पास गुरुवार की तड़के करीब पांच बजे भीषण हादसा हो गया। यहां एक अनियंत्रित कार रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हो गए। सभी लोग मूल रूप से अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरियांव गांव के निवासी हैं। वर्तमान में पटना के दानापुर में रहते थे ।
मृतकों में 56 वर्षीय भूप नारायण पाठक, 50 वर्षीय पत्नी रेणु देवी, 25 वर्षीय पुत्री अर्पिता पाठक, 28 वर्षीय पुत्र विपुल पाठक और तीन वर्षीय पोता हर्ष पाठक शामिल हैं। मृतक विपुल पाठक की पत्नी मधु देवी, पिता राजेश पाठक एवं एक छोटी बच्ची का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल आरा में चल रहा है।