कोरबा। एचटीपीपी कोरबा-पश्चिम संयंत्र के ओआरटी कक्ष में जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्युत हादसों की प्रभावी रोकथाम व इनकी वजह से होने वाली जानमाल की क्षति से बचाव को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।
इस अवसर पर बिजली संरक्षा अधिकारी आईपीएस श्री पैकरा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल कर्मचारियों, ठेका कर्मियों को हाईवोल्टेज बिजली उपकरणों के सुरक्षित उपयोग करने की विधि से अवगत कराया गया। ताकि इनकी वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
