Home » एडवोकेट बनाना चाहते थे पिता : मॉडलिंग को चुना… फेमिना मिस इंडिया छत्तीसगढ़ चुनी गई विशाखा
छत्तीसगढ़

एडवोकेट बनाना चाहते थे पिता : मॉडलिंग को चुना… फेमिना मिस इंडिया छत्तीसगढ़ चुनी गई विशाखा

विशाखा के पिता विपुल राय एसईसीएल रायगढ़ के जीएम रह चुके हैं..

रायपुर। एसईसीएल रायगढ़ में जीएम रह चुके विपुल राय की पुत्री विशाखा राय फेमिना मिस इंडिया छत्तीसगढ़ चुनी गई है। विशाखा के पिता उसे एडवोकेट बनाना चाहते थे, किंतु उसने मॉडलिंग का रास्ता चुना, जिसमे उनकी मां सुनीता ने बड़ा साथ दिया। 21 साल की विशाखा अब अक्टूबर में होने वाली फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी। उसने पुणे से मास कम्युनिकेशन की डिग्री ली है।

वैसे राय परिवार मूलतः नागपुर का रहने वाला है किंतु विशाखा की प्रारंभिक शिक्षा छत्तीसगढ़ में ही हुई। डीपीएस भिलाई से उसने अपनी स्कूलिंग पूरी की। उनकी एक बहन है, जो अमेरिका में सेटल है। उनका कहना है कि भाई भतीजावाद हर क्षेत्र में है, किंतु बिना योग्यता के कोई भी कामयाब नहीं हो सकता। उसे अब तक अपने फील्ड में अच्छे लोग मिले है। छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करने के सवाल पर विशाखा ने कहा कि हर कलाकार अच्छे मौके मिलने पर काम जरूर करता है। किसी एक असफलता पर विचलित नहीं होना चाहिए, बस अपनी कोशिश लगन से जारी रखें, मैं भी पिछले साल मिस फेमिना के ऑडिशन में नाकाम रही थी।