कोरबा। आयुष्मान कार्ड के कार्यकर्ता काशीराम पटेल बीती रात कार्यस्थल से वापस लौट रहा था। इसी दौरान ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन मृतक का शव लेकर जिला अस्पताल के सामने धरने पर बैठे गए हैं।
उनकी मांग है कि 10 लाख रुपए मुआवजा मृतक परिवार को दिया जाए, रोड में स्पीड ब्रेकर बनाया जाए और मृतक की पत्नी को नौकरी दी जाए। धरने में मृतक के परिजनों के अलावा आसपास के काफी लोग भी शामिल हुए। क्योंकि इस मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। सूचना पर पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे।