कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल्ली हाईवे पर एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे। उसके हाथ पैर टूटे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि महिला से साथ रेप हुआ है। रेप या गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
कानपुर में नेशनल हाइवे के जुड़े हुए एलिवेटेड सड़क पर एक अज्ञात महिला का शव मिला। खास बात यह थी कि महिला के शव में सिर गायब था। महज धड़ के सड़क पर पड़े होने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों का सड़क पर जमावड़ा लगने लगा और कुछ ही देर में पुलिस के तमाम अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया।
मामला कानपुर के गुजैनी क्षेत्र के मुन्ना तिराहे का है, जो नेशनल हाइवे 2 को जोड़ने वाली एलिवेटेड सड़क से जुड़ा हुआ है। सुबह सुबह तमाम गाडियां इस सड़क से गुजरी, लेकिन सड़क पर पड़ी एक अज्ञात महिला के शव को किसी ने नहीं देखा। रात में पुलिस ने शायद इस सड़क पर अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए गश्त भी लगाई होगी, लेकिन सुबह सड़क के बीचों बीच पड़े शव के मिलने से हड़कंप मच गया।
किसी को ये नहीं पता कि आखिर ये शव किसका है और बीच सड़क पर ये कैसे पहुंचा। शव को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी ने हत्या कर शरीर से सिर को काटा है और उसके बाद उसे सड़क पर फेंक दिया है, लेकिन न तो किसी ने किसी को शव फेंकते हुए देखा और न ही कोई इस महिला की पहचान कर पा रहा है। सबसे अहम ये है कि बिना सिर के पहचान कर पाना मुमकिन नहीं है।
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी पर अलाधिकारियों का काफिला मौके पर पहुंचा और तफ्तीश शुरू हुई, लेकिन जानकारी कुछ भी हासिल नहीं हो सकी। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चुरी भेज दिया है और आसपास पूछताछ कर रही है। सहायक पुलिस आयुक्त मंजय सिंह ने बताया कि सड़क पर महिला का एक शव बरामद हुआ है। शरीर से सिर गायब है।
खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे
अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, इसके साथ ही पहचान के लिए युवती के शरीर पर मिले कपड़े, घड़ी और अन्य वस्तुओं से आस पास के क्षेत्र में जानकारी कर अज्ञात या गुमशुदगी की डिटेल लेकर पता करने का प्रयास किया जाएगा।