जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में स्थित एक प्राथमिक स्कूल के टीचर का क्लास के अंदर ही एक मैडम के साथ अश्लीलता करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि ये वीडियो खुद टीचर ने अपने मोबाइल में बनाया और खुदने ही स्कूल के एक ग्रुप में भी शेयर कर दिया। इस वीडियो में वे जिस महिला को चूमते हुए नजर आ रहे हैं, वह भी खुश होकर उनका साथ दे रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद के घनौती प्राथमिक विद्यालय के टीचर मिथिलेश कुमार का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग से लेकर यूजर तक एक्शन मोड में आ गए हैं। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी रश्मि रेखा ने आरोपी शिक्षक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है कि वह जवाब दें कि ऐसी हरकत क्लास रूम में क्यों की गई।
शिक्षा के मंदिर को बनाया अय्याशी का अड्डा
इस वीडियो की अब सच्चाई सामने आ गई है, खुद शिक्षक का बयान सामने आया है, उन्होंने सोशल मीडिया पर चर्चा करते हुए बताया कि यह वीडियो 2017 का है और वीडियो में दिख रही महिला कोई मैडम नहीं, बल्कि उनकी पत्नी है। यह वीडियो स्कूल का नहीं, बल्कि उनके घर का है, जो मोबाइल में होने के कारण उनके बच्चों ने खेल-खेल में स्कूल के एक ग्रुप पर डाल दिया था।
शिक्षा के मंदिर को बनाया अय्याशी का अड्डा !!#बिहार के #जहानाबाद की स्कूल से शिक्षक का आपत्तिजनक वीडियो आया सामने, डीपीओ ने दिए जांच के आदेश !! #viralvideo pic.twitter.com/8DkvaTYm1F
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) September 10, 2024