रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। उन्होंने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इन ट्रेनों को रवाना किया। रेलवे मंत्रालय का कहना है कि इन ट्रेनों से संपर्क सुविधा, सुरक्षित यात्रा और यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी। इन नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत के बाद इनकी संख्या 54 से बढ़कर अब 60 हो गई है। इस तरह वंदे भारत ट्रेनें रोज 120 फेरों के जरिए 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 280 से अधिक जिलों को कवर करेंगी।
नई ट्रेनें, जिन छह नए मार्गों को कवर करेंगी, वे टाटानगर-पटना, ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा हैं। यानी आज की छह वंदे भारत ट्रेने बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के यात्रियों के सफर को आसान बनाएंगी। पहली वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी, 2019 को शुरू की गई थी। यह ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की क्षमता रखती हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, वंदे भारत पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार हो रहा है और बेहतर संपर्क सुविधा के लिए इसमें नई ट्रेन को शामिल किया जा रहा है। इसमें कहा गया कि मेक इन इंडिया पहल के तहत स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई ये ट्रेन लाखों यात्रियों को लक्जरी और अत्याधुनिक सुविधाएं देती है।
0 जनसभा को करेंगे संबोधित
उद्घाटन समारोह के बाद अब पीएम थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो रद्द हो गया है। दरअसल, भारी बारिश के कारण पीएम के रोड शो को रद्द किया गया है। पीएम मोदी के रोड शो रद्द की जानकारी खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा कि, जमशेदपुर में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण पीएम मोदी के कार्यक्रमों में शामिल रोड शो का कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी टाटानगर में 660 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और उसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
0 पीएम मोदी ने इन 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
टाटानगर-पटना, भागलपुर – दुमका- हावड़ा, ब्रह्मपुर – टाटानगर, गया – हावड़ा, देवघर- वाराणसी, राउरकेला – हावड़ा