कार्तिकेय की जीवन संगनी बनने जा रही
भोपाल। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े पुत्र कार्तिकेय की सगाई की 17 अक्टूबर को होगी।
कौन हैं अमानत बंसल
अमानत बंसल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में मास्टर्स हैं। अमानत के पिता का नाम अनुपम बंसल लिबर्टी शूज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं।
बता दें पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय को उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता है। हालिया लोकसभा चुनावों में भी शिवराज के चुनाव प्रचार का अभियान कार्तिकेय ने संभाल रखा था। 2013 से ही वह राजनीतिक तौर पर सक्रिय दिखाई देते हैं। वहीं, छोटे बेटे कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं। कुणाल मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी के मैनेजिंग पार्टनर हैं। उनका फोकस सुंदर फूड्स एंड डेयरी पर ही रहता है, जहां से दूध के साथ-साथ घी, पनीर, लस्सी, दही एवं पानी भी भोपाल एवं आसपास के जिलों में सप्लाई होता है। इससे पहले कुणाल ने भोपाल में फूलों की दुकान खोली थी। शिवराज सिंह चौहान ने अपने बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई होने की सूचना एक्स पर पोस्ट कर, उन्होंने जोड़ी के लिए आशीर्वाद मांगा है।
शिवराज ने साझा की खुशखबरी
चौहान ने सगाई की जानकारी साझा करते हुए पोस्ट कर लिखा कि, “एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है। मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई अनुपम बंसल और रुचिता बंसल की बेटी अमानत बंसल से तय हुई है। 17 अक्टूबर को कार्तिकेय और अमानत की सगाई की रस्म होगी। बच्चों को भावी जीवन के लिए आप सभी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देकर दोनों परिवारों को अनुगृहीत करें।”
कार्तिकेय और अमानत की पहचान कैसे हुई..
कार्तिकेय सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे हैं। अमानत बंसल मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं। साथ ही उदयपुर के एक बड़े कारोबारी घराने से ताल्लुक रखती हैं। कार्तिकेय सिंह चौहान से उनकी पहचान पढ़ाई के दौरान हुई है
अमानत बंसल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। उनकी लिंक्डिन प्रोफाइल के अनुसार वह हावर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं। अमानत के माता-पिता उदयपुर से हैं। हालांकि शिवराज सिंह चौहान के परिवार की तरफ ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। अमानत की मां रुचिता का इजहार नाम से एक संस्था भी चलाती हैं। अनुपम आर बंसल के प्रोफाइल के मुताबिक वह लिबर्टी शू लिमिटेड के निदेशक हैं।