Home » ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया ‘शानदार व्यक्ति’, 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे पीएम
दुनिया

ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया ‘शानदार व्यक्ति’, 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे पीएम

 वॉशिंगटनपूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अगले तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान उनसे मुलाकात करेंगे। रिपब्किलन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने आयात शुल्क के मु्द्दे पर भारत की आलोचना की, वहीं पीएम मोदी को उन्होंने ‘शानदार व्यक्ति’ बताया। पीएम मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे।  पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगले हफ्ते अमेरिका में उनसे मिलेंगे। यह जानकारी उन्होंने मिशिगन में एक टाउन हॉल बैठक के दौरान दी।

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा आयात पर उच्च शुल्क लगाने की बात दोहराई। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने भारत को ‘गलत व्यवहार’ करने वाला बताया। व्यापार और आयात शुल्क से जुड़े सवालों पर ट्रंप ने कहा, वे बहुत तेज दिमाग वाले लोग हैं। वे थोड़ा भी पीछे नहीं है। आप उनके हाव-भाव से जानते हैं कि वे अपने खेल में शीर्ष पर हैं और वे इसका इस्तेमाल हमारे खिलाफ करते हैं। भारत और ब्राजील सख्त हैं। चीन सबसे ज्यादा सख्त है।

उन्होंने कहा, हम समान व्यापार करने जा रहे हैं। अगर कोई हम पर 10 सेंट, 2 डॉलर का शुल्क लगाता है, तो हम भी उतना ही शुल्क लगाएंगे। अगर वे 100 फीसदी या 250 फीसदी शुल्क लगाते हैं, तो हम भी वहीं करेंगे। और क्या होगा? सब कुछ खत्म हो जाएगा और हम फिर से शुल्क मुक्त व्यापार कर पाएंगे।

वहीं, ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्रालय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पीएम मोदी अपनी यात्रा की शुरुआत क्वाड नेताओं के सम्मेलन से करेंगे, जिसकी मेजबानी राष्ट्रपति जो बाइडन डेलावेयर के विलमिंगटन में करेंगे। इस सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी शामिल होंगे। इसके बाद मोदी न्यूयॉर्क जाएंगे और 22 सितंबर को लॉन्ग आइलैंड में एक बड़े सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इकके अगले दिन वह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ कार्यक्रम में वैश्विक नेताओं को संबोधित करेंगे।

मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब दो महीने बाद ही देश में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इन राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। अमेरिका में आम चुनाव पांच नवंबर को होंगे।

Search

Archives