लेबनान। एक बार फिर सीरियल ब्लास्ट से लेबनान दहल गया है। इस बार धमाका वायरलेस रेडियो डिवाइस में हुआ है। समाचार एजेंसी एपी के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक बेरूत में हिज्बुल्ला सदस्यों और पेजर विस्फोट से मारे गए बच्चे के अंतिम संस्कार के दौरान कई विस्फोट की आवाज सुनी गई। खबर है कि कई लोग धमाके में घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं हिजबुल्ला ने एक बार फिर हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है।
बता दें कि एक दिन पहले लेबनान पेजर में सीरियल धमाकों में 12 लोगों की मौत हुई थी। वहीं इन धमाकों में 2700 से अधिक लोग घायल भी हुए थे। बेरूत में घटनास्थल पर मौजूद एक एजेंसी के पत्रकारों के अनुसार, हिजबुल्ला के तीन सदस्यों और एक बच्चे के अंतिम संस्कार स्थल पर कई विस्फोट हुए हैं। बता दें कि इन सभी की एक दिन पहले पेजर विस्फोट में मौत हो गई थी। वहीं लेबनान राज्य मीडिया के अनुसार, बेका घाटी के सोहमोर शहर में अज्ञात वायरलेस उपकरणों के विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है।
एक दिन पहले पेजर विस्फोट में 12 की मौत हजारों घायल
एक दिन पहले ही लेबनान में हजारों पेजर में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हुई थी। जानकारी के मुताबिक हिजबुल्लाह की तरफ से इस्तेमाल किए जा रहे पेजर हंगरी में मौजूद एक कंपनी की तरफ से बनाए गए थे।