धमतरी । धमतरी जिले के घटुला गांव में तेंदुए का आतंक जारी है। तेंदुए ने एक किसान के घर में घुसकर लगभग 100 मुर्गियों को मार डाला। इसके साथ ही पाइक भांठा इलाके में भी एक बकरी और कुत्ते की जान ले ली। यह घटना बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र की है, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया। तेंदुए की मौजूदगी से इलाके में खतरे का माहौल है, जिसके चलते वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। वन विभाग की टीम ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रख रही है।
ग्रामीणों में दहशत
जंगली जानवरों द्वारा लगातार हमलों की घटनाओं से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और विशेष रूप से रात के समय घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।