Home » नकली इनकम टैक्स अधिकारियों ने मारा छापा, व्यापारी से ढाई लाख की ठगी
छत्तीसगढ़

नकली इनकम टैक्स अधिकारियों ने मारा छापा, व्यापारी से ढाई लाख की ठगी

कोरबा। शहर के पॉवर हाउस रोड स्थित सिटी सेंटर में आज एक अनोखी घटना सामने आई, जब नकली इनकम टैक्स अधिकारियों ने छापा मारकर एक कपड़ा व्यापारी से ढाई लाख रुपये की ठगी कर ली। व्यापारी को तब तक कुछ समझ में आता, ठग रकम लेकर फरार हो गए।

सूत्रों के अनुसार, इस घटना को अंजाम देने वाले नकली अधिकारी अक्षय कुमार की फिल्म “स्पेशल 26” की तर्ज पर कार्य कर रहे थे। उन्होंने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए सिटी सेंटर में संचालित कपड़ा व्यापारी के यहां छापेमारी की और टैक्स चोरी का आरोप लगाकर मामले को रफा-दफा करने का झांसा दिया। इसी दौरान उन्होंने व्यापारी से ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए और मौके से फरार हो गए।

व्यापारी को जब इस ठगी का एहसास हुआ, तो उसने तुरंत कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात नकली इनकम टैक्स अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद व्यापारियों में भी डर का माहौल बन गया है, और वे नकली अधिकारियों की इस चालाकी से बेहद सतर्क हो गए हैं। पुलिस द्वारा क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि ठगों का पता लगाया जा सके। कोरबा में इस प्रकार की ठगी की घटना से व्यापारी समुदाय में खलबली मच गई है, और वे प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

Search

Archives