बिजनौर। जंगल से लकड़ी बीनकर घर लौट रहीं दो सगी बहनों की रेलगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर परिजनों के आग्रह पर बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव सौंप दिए।
शुक्रवार की शाम आंचल (19) और काजल (20) पुत्री जबर सिंह निवासी ग्राम गेंडाजूड स्योहारा गांव के पास ही स्थित रेलवे लाइन पार जंगल से लकड़ी बीनने गई थीं। लकड़ी बीनने के बाद दोनां घर लौट रहीं थी। लौटते वक्त लगभग 5: 54 बजे मेवानवादा रेलवे हाल्ट पर अप लाइन पर मालगाड़ी गुजर रही थी। उधर डाउन लाइन पर लिंक एक्सप्रेस गाड़ी आ रही थी। जैसे ही मालगाड़ी निकली तो दोनों बहने रेलवे लाइन पार करने लगीं, तभी लिंक एक्सप्रेस गाड़ी की चपेट में आ गई।