Home » सब इंस्पेक्टर से मोबाइल की लूट, बाइक सवार दो बदमाश ने दिया घटना को अंजाम
मध्यप्रदेश

सब इंस्पेक्टर से मोबाइल की लूट, बाइक सवार दो बदमाश ने दिया घटना को अंजाम

मुरैना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत धर्मइन होटल के पास बाइक सवार दो बदमाश सब इंस्पेक्टर का आईफोन मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को दी गई। पुलिस एक्टिव हुई लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आ सके।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जय अरोरा परिजनों के लिए माधोपुरा पुलिया से सोडा वाटर लेने गए थे। जब वे वापस पैदल अपने घर सिंधी कॉलोनी क्षेत्र जा रहे थे तब मोबाइल उनके हाथ में था, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया और तेज गति से भाग निकले। फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

 

Search

Archives