Home » प्रदेश में बारिश का दौर शुरू, कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका
छत्तीसगढ़

प्रदेश में बारिश का दौर शुरू, कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। कोरबा, बिलासपुर में सुबह से बरसात हो रही है। रायपुर में बौछारें पड़ीं, वहीं दुर्ग में बादल छाए हुए हैं। आज उत्तर छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ पानी बरस सकता है। कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है। कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और रायगढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 सितंबर के बाद से प्रदेशभर में मानसून की एक्टिविटी कम होती जाएगी।

बरमकेला (सारंगढ़-बिलाईगढ़) में सबसे ज्यादा बरसा पानी

बुधवार (25 सितंबर) को प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसमें सबसे ज्यादा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला में 9 मिमी बारिश हुई है।

आज कैसा रहेगा रायपुर का मौसम

रायपुर में आज सुबह कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ीं। बादल छाए हुए हैं। गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

1 अक्टूबर के बाद की बारिश होगी पोस्ट मानसून

30 सितंबर तक होने वाली बारिश को प्री मानसून के तहत गिना जाता है। यह 1 जून से 30 सितंबर तक होती है। इसके बाद होने वाली बारिश पोस्ट मानसून में गिनी जाएगी।