Home » दहेज प्रताड़ना से त्रस्त नवविवाहिता ने की थी आत्महत्या… आरोपी पति गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

दहेज प्रताड़ना से त्रस्त नवविवाहिता ने की थी आत्महत्या… आरोपी पति गिरफ्तार

रायगढ़। पुसौर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। मृतिका के पति जीवन मेहर, उम्र 30 वर्ष, निवासी पडिगांव, थाना पुसौर, जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

घटना के संबंध में 23 सितंबर 2024 को पुसौर के सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) से सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया था कि मृतिका रोजी मेहर, ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस पर पुसौर थाने में मर्ग क्रमांक 74/24 धारा 194 भादवि के तहत मामला दर्ज कर नवविवाहिता की मृत्यु के वास्तविक कारणों की जांच की गई।

जांच के दौरान मृतिका के मायके एवं ससुराल पक्ष के साथ-साथ गवाहों के बयान दर्ज किए गए। बयानों से यह स्पष्ट हुआ कि मृतिका रोजी मेहर का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व जीवन मेहर से हुआ था। उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे, जिससे तंग आकर उसने 23 सितंबर 2024 को आत्महत्या कर ली।

जांच के बाद आरोपी जीवन मेहर व अन्य के खिलाफ अपराध क्रमांक 224/2024 धारा 80(2) भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी जीवन मेहर को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रोहित बंजारे, एएसआई उमाशंकर विश्वाल, महिला प्रधान आरक्षक जेनिप पन्ना एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही।