हैदराबाद । GRP की स्पेशल टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह पैसेंजर की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर और प्रयासरत रहता है। GRP की सतर्कता का ही नतीजा है कि उसने चलती ट्रेन में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर उन्हें लूटने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों के पास से चोरी गए माल भी बरामद किया गया है।
काचीगुड़ा (तेलंगाना) GRP की स्पेशल टीम ने पैसेंजर्स को नशीला पदार्थ खिलाकर उनसे लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने बताया कि इस गैंग की लंबे समय से तलाश थी। चोरी की कई घटनाएं सामने आने के बाद GRP पहले से ही सतर्क थी। रेल पुलिस टीम के अफसरों का कहना है कि ये लुटेरे पहले यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाते थे और यात्रियों के अचेत होते ही उनका सामान चोरी कर फरार हो जाते थे। गैंग में शामिल आरोपी लुटेरों के पास से तकरीबन 4.50 लाख रुपये के गहने भी बरामद किए गए है।
सीसीटीवी कैमरों की मदद से लूट के आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान नागोल निवासी सोनू , क्रिश कुमार, दिलीप वर्मा और अंबरपेट निवासी जान मोहम्मद चौधरी के तौर पर की गई। उनके पास से चोरी के गहने भी बरामद किए गए हैं।