Home » IED Blast : सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ के पांच जवान घायल
छत्तीसगढ़

IED Blast : सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ के पांच जवान घायल

बीजापुर । जिले के उसूर ब्लॉक के तररेम और गुंडम क्षेत्र में रविवार की सुबह सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ जवान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गए। इस हमले में पांच जवान घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना के बाद किसी भी तरह से कोई फायरिंग नहीं हुई। यह पूरी घटना चिन्नागलूर कैम्प से करीब 350 मीटर की दूरी पर हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह सीआरपीएफ 153 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे, कैप से जैसे ही 350 मीटर की दूरी पर पहुंचे कि अचानक से ब्लास्ट हो गया। पीछे चल रहे साथी मोर्चा संभालते हुए तुरंत तैनात हो गए। लेकिन इस दौरान किसी भी तरह से कोई भी गोलीबारी नहीं हुई। जवानों ने तत्काल ही घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ 153 बटालियन के  पांच जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों में साकेत, संजय, पवन कल्याण, लोचन महतो, दुले राजेन्द्र शामिल हैं।