Home » अनियंत्रित होकर कुंए में गिरा आरक्षक ..हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़

अनियंत्रित होकर कुंए में गिरा आरक्षक ..हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

जांजगीर। कचरे से भरे एक कुएं में गिरकर 52 वर्षीय योगेंद्र शर्मा की मौत हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौक की है, जहां वे सुबह 8 बजे के आसपास बैठे थे। अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया और वे कुएं में गिर गए। बता दें कि योगेंद्र शर्मा, जो जय भारत स्कूल के पीछे निवास करते थे, पूर्व में 12वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर कार्यरत थे, लेकिन उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मृतक का शव कुएं से निकाला। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर छोड़ गई है, और स्थानीय निवासियों ने कुएं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है, वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।

Search

Archives