बिलासपुर। बिलासपुर के रहने वाले आकाश खन्ना को राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट टीम में सलेक्शन दिलाने के नाम पर उसके अभिभावक से लगभग 70 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में तोरवा पुलिस ने फरार महिला आरोपी खुशबू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दें महामाया विहार वेयर हाउस रोड में रहने वाली राखी खन्ना ने वर्ष 2021 में तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी की उसके बेटे आकाश खन्ना ने प्राईम क्रिकेट अकादमी बंगाली काली मंदिर ग्राउंड तोरवा में ज्वाइन किया था, जिसके कोच सन्नी दुआ और डायरेक्टर अंजुल दुआ थी। इन दोनों ने आकाश को नेशनल लेवल क्रिकेट टीम में सलेक्शन दिलाने का झांसा देकर करीब 70 लाख रुपए नगदी और आनलाइन के जरिए जरहाभाटा की रहने वाली तीसरी आरोपी खुशबू सिंह के अकाउंट में डलवा लिए। वहीं काफी समय बीत जाने के बाद आकाश का सलेक्शन नही हुआ जिसके बाद राखी को ठगे जाने का अहसास हुआ। जिसकी तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। आरोपी पति पत्नी सन्नी और अंजुला दुआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तीसरी महिला आरोपी खुशबू सिंह फरार हो गई थी, तोरवा पुलिस लगातार खुशबू की तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर के जरिए जानकारी हुई की खुशबू को जरहभाटा चौक के पास देखा गया है, सूचना मिलते हो तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी खुशबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।