Home » एल्विश यादव, भारती सिंह सहित 5 को समन, जानें पूरा मामला…
दिल्ली-एनसीआर

एल्विश यादव, भारती सिंह सहित 5 को समन, जानें पूरा मामला…

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव और मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह सहित अन्य तीन को समन भेजा है। पुलिस ने ये कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर की है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को 500 से भी ज्यादा शिकायतें मिलीं हैं, जिसमें ये आरोप लगाया गया कि ये सभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने “HIBOX” नाम की मोबाइल एप्लिकेशन का प्रचार किया और लोगों को ऐप के जरिए निवेश करने के लिए लुभाया।

एक तरफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम एल्विश यादव, भारती सिंह, लक्ष्य चौधरी, अभिषेक मल्हान  और पूरव झा को समन भेजी है तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले में चेन्नई निवासी शिवराम (30) मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार इस सभी पांच आरोपियों से कल दिनांक 4 अक्टूबर, 2024 को पूछताछ की जा सकती है। ऐसे में फेमस यूट्यूबर एक बार फिर फंसते नजर आ रहे हैं।  पुलिस ने 18 करोड़ रुपये की राशि जब्त कर ली है। इसके अलावा मामले में कंपनी के मालिक (HIBOX) के सभी चार बैंक खातों को ब्लॉक कर दिया गया है।
फ़िलहाल स्पेशल सेल की IFSO यूनिट मामले की छानबीन में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक “HIBOX” मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से 30,000 से अधिक लोगों को 1% से 5% तक की दैनिक ब्याज दर के झूठे आश्वासन देकर उच्च रिटर्न का वादा किया गया था।

Search

Archives