दमोह। तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम धनगौर में शनिवार रात एक मकान में आग लग गई। इस आग में कृषि सामग्री और एक कार जलकर खाक हो गई। मकान मालिक ने अपने परिवार के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई जा सकी। पीड़ित ने गांव के ही कुछ लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है।
ग्राम धनगौर निवासी रमेश पिता शीलकुमार यादव (45) के घर में आग लगी थी। रात्रि तीन बजे के करीब उन्होंने गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी। सभी लोग लेकिन तब तक मकान के भीतर रखा सामग्री जलकर खाक हो चुका था। शीलरानी आदिवासी ने घर में आग लगी देखी उसके बाद उन्होंने बाजू मे रहने वाली अंजलि साहू को जगाया और उसके बाद रमेश यादव को सूचना दी। आग को काबू करने के लिए पहले घर में रखे पानी का इस्तेमाल किया गया पर आग नहीं बुझी। फिर फायर ब्रिगेड वाहन को बुलाया गया उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका
इन पर लगाया आरोप- रविवार को रमेश यादव ने तेंदूखेड़ा थाने में थाना प्रभारी को आवेदन दिया। इसमें उन्होंने बताया कि गांव के गोविंद यादव, गुल्ला यादब, मनु यादव, सरपंच यादव, करिया यादव, रोहित यादव ने एक राय होकर उसके घर में आग लगाई है। इसके कारण मकान, भूसा कृषि सामग्री और एक कार जलकर खाक हो गई। रमेश के बड़े भाई गनेश यादव ने बताया कि जिन लोगों के नाम दिए हैं वह कुछ दिनों से मेरे भाइयों से विवाद कर रहे हैं। शनिवार के दिन सभी एक राय होकर विवाद करने बैठे थे और आग लगाने की बात कह रहे थे। रात को घर में आग लग गई। जिस घर में आग लगी है वह मुख्य मार्ग पर है जबकि परिवार के लोग अंदर गांव में रहते हैं।
तेंदूखेड़ा टीआई विजय अहिरवार ने बताया ग्राम धनगौर में एक मकान में आग लगाने की सूचना मिली थी। पीड़ित ने लिखित आवेदन थाने में दिया था। मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है, मामला दर्ज किया जा रहा है। उसके बाद जांच कराई जाएगी।