Home » भारतीय स्टेट बैंक में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपए जलकर खाक
भोपाल

भारतीय स्टेट बैंक में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपए जलकर खाक

शहडोल। जिला मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक में सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आग को बुझाने के लिए फायर बिग्रेड सहित स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग पूरे बैंक परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। तैनात गार्ड और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और फायर बिग्रेड को सूचना दी है।जानकारी के अनुसार राजेंद्र टॉकीज के समीप भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में अचानक आग लग गई। इसके बाद वहां मौजूद गार्ड और स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी है। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड और स्थानीय लोगों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि बैंक का काफी कुछ सामान जलकर खाक हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंक में रखें कैश तक आग पहुंच गई थी। बैंक में करोड़ों रुपए के जलने की खबर है। हालांकि अभी इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है। जांच के बाद पता चल सकेगा कि कितने रुपए आग से जले हैं। आग लगने का कारण का पता नहीं चल सका है।

Search

Archives