Home » पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पुराने वीडियो को लेकर दर्ज कराई शिकायत
भोपाल

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पुराने वीडियो को लेकर दर्ज कराई शिकायत

भोपाल। भाजपा और मीडिया पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे बदनाम करने पुराने वीडियो को एडिट कर चलाया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अपने पुराने वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि यह कानूनी अपराध है और उन सभी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मेरे मुख्यमंत्री कार्यकाल में गौ सेवा को प्रमुखता से लिया गया था और सैकड़ों गौ शालाएँ खोली गई थीं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिग्विजय सिंह के एक पुराने वीडियो में कूटरचना कर उसे जारी किया। इस विवादित वीडियो में दिग्विजय सिंह हिंदू विरोधी और गौमांस खाने की पैरवी करते दिखाई दे रहे हैं। साइबर स्टेट हेडक्वाटर पहुंचकर कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कांग्रेसप्रप्रतिनिधिमंडल के साथ शिकायत सौंपी है। केके मिश्रा का कहना है कि यह कूट रचित वीडियो बीजेपी नेता ने तैयार किया और उसे एक मीडिया संस्थान ने अपने अफिशियल फेसबुक पेज पर प्रसारित किया।

Search

Archives