Home » कमल नाथ से मिलने पहुंची पूर्व एसडीएम निशा बांगरे, बोलीं- वे मेरे इस्तीफे का कर रहे थे इंतजार
भोपाल मध्यप्रदेश

कमल नाथ से मिलने पहुंची पूर्व एसडीएम निशा बांगरे, बोलीं- वे मेरे इस्तीफे का कर रहे थे इंतजार

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। वहीं, इस बीच पूर्व एसडीएम निशा बांगरे छिंदवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के आवास पर पहुंचीं।
बता दें कि पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कुछ दिन पहले अपने एसडीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्य शासन द्वारा उनका इस्तीफा मंजूर किए जाने के बाद मंगलवार देर रात उन्होंने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

उन्होंने कहा कि मुझसे कहा गया कि वे मेरे इस्तीफे का इंतजार करेंगे। अब जब मैंने इस्तीफा दे दिया है तो मैं यहां कमल नाथ जी से बात करने आई हूं कि वह क्या चाहते हैं। मैं शाम को उनसे मिली और उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें दिल्ली और भोपाल में लोगों से बात करनी होगी तो मैं एक बार फिर यहां आई हूं। उम्मीद पर तो दुनिया कायम है।

आमला सीट से कांग्रेस बदल सकती है प्रत्याशी

बता दें कि निशा बांगरे बैतूल की आमला सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं, लेकिन राज्य शासन द्वारा उनके त्यागपत्र पर फैसले में देरी होने के कारण कांग्रेस पार्टी ने मनोज मालवे को प्रत्याशी घोषित कर दिया, वहीं, अब संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस आमला सीट पर अपना प्रत्याशी बदल सकती है।